यूट्यूब क्या है ?? | What is YouTube | लाभ • हानि • फेक न्यूज • वायरल खबर


YouTube क्या है??

यूट्यूब मनोरंजन का वह संसाधन/ प्लेटफॉर्म है जो आज कल दुनिया के सभी लोग उपयोग करते है। मनोरंजन के साथ ही साथ यूट्यूब पर वीडियो में माध्यम से पढ़ाई, नई जानकारी, अपने परेशानी का समाधान, एवम् अन्य तरह के जानकारी को वीडियो के माध्यम से बताया या दिखाया जाता है।
वीडियो अपलोड करने, देखने, शेयर करने, पसंदीदा वीडियो के रूप में जोड़ने, रिपोर्ट करने, टिप्पणी करने और दूसरे सदस्यों के चैनल की सदस्यता लेने देता है।


YouTube को चाड हर्लेस्टीव चैन और जावेद करीम सन 2005 में बनाया था, जिसे नवम्बर 2006 में गूगल ने $1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया। इनका यूट्यूब बनाने का मकसद लोगो तक मनोरंजन पहुंचना था लेकिन बाद में इसका उपयोग हर क्षेत्र में होने लगा, इसका सबसे ज्यादा प्रयोग शिक्षा के लिए किया जाता है।
YouTube Video collection का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। जन्हा आप किसी अन्य के द्वारा वीडियो बनाए या शेयर किए गए वीडियो को देख सकते है। और अपनी भी वीडियो अपलोड कर सकते है।


यूट्यूब पर सबसे पहला उपलोड किया गया वीडियो मी ऐट द ज़ू है जिसमें सह-संस्थापक जावेद करीम सैन डिएगो चिड़ियाघर में दिखाए गए हैं। यह 23 अप्रैल 2005 को अपलोड हुआ था। इसे अभी भी यूट्यूब पर देखा जा सकता है। 

YouTube का उपयोग कौन कर सकता है।

यूट्यूब का उपयोग लगभग सभी लोग कर सकते है, लेकिन कुछ जानकारी ऐसी भी है जिनको केवल 18+ वर्ष के लोग ही देख सकते है।

YouTube के फायदे।

YouTube के अनेक तरह के फायदे है, सबसे ज्यादा फायदे बच्चो एवम् छात्रों को पढ़ाई करने के लिए होता है। जिसमे बच्चे अपने पढ़ाई से संबंधित जानकारी को या अपने विषय के संबंधित सवाल को ढूंढ लेते है। जिससे उनको वह जानकारी बिना अध्यापक में ही मिल जाती है।
यूट्यूब के कई फायदे है इससे अच्छी कमाई भी होती है। लेकिन अच्छी कमाई करने के लिए यूट्यूब के निर्देशों के अनुसार आपको वीडियो अपलोड करना होगा।

कुछ निम्न महत्वपूर्ण यूट्यूब के फायदे है।

* शिक्षा के क्षेत्र में
* संगीत के क्षेत्र में
* अपने प्रतिभा को उजागर करना
* मनोरंजन
* पूजा पाठन
* मंत्र उच्चारण
* योग
* अन्य जानकारी
* खेल कूद
* जीवनी
* सवाल जवाब
**इत्यादि प्रकार के फायदे है ।

YouTube से हानि।

YouTube से संबंधित जितने फायदे है उससे कहीं ज्यादा आजकल इससे हानि होने लगा है। यह पहले  लगभर 2017 तक ठीक था लेकिन अब इसपर अनेक प्रकार के फर्जी एवम् नुक़सानदायक जानकारी शेयर किए जाने लगे। जिससे हमारे आने वाले पीढ़ियों के लिए काफी हानिकारक है। आज के जाने में ही लगभग रोजाना हजारों लाखो फेक न्यूज़ एवं जानकारी upload किए जाने के कारण कुछ अनहोनी हो जाती है।
इसलिए यूट्यूब से जितनी अधिक फायदे है उससे कहीं ज्यादा हानि भी है। इसलिए अपने बच्चो को मोबाइल देने के बाद आप नजर बनाए रखे की कहीं कुछ ग़लत तो नहीं देख रहा है, अगर आपको लगता है कि यह जानकारी गलत है तो तुरंत ऑप्शन में जाके #Report  करे जिससे यूट्यूब के पास मैसेज पहुंच जाएगी की यह जानकारी में कुछ गलत है और पुष्टि होने पर उस जानकारी को हटा दिया जाएगा।

कुछ महत्वपूर्ण हानि।

* फेक न्यूज
* गलत वीडियो अपलोड
* गलत जानकारी upload
* वायरल खबर

** इत्यादि, हानि में सबसे महान योगदान फेक न्यूज का है।

अधिक जानकारी हेतु लिंक 🔻

YouTube Hastag (#) Kaise Lagaye

✓ YouTube Channel Kaise Banaye

YouTube Kya hai

यूट्यूब Wikipedia


____________________________________

YouTube | यूट्यूब | यूट्यूब क्या है | What is YouTube

____________________________________