Passport Registration Step By Step Hindi me Part - 1
______________________________________
Passport Kya Hota hai | पासपोर्ट क्या होता है ?
पासपोर्ट एक अंग्रेजी शब्द है इसको हिंदी में पारपत्र कहते हैं। Passport का मुख्य रूप से उपयोग अंतरराष्ट्रीय (विदेश) यात्रा के लिए होता है, यह किसी भी राष्ट्रीय सरकार द्वारा एक ऐसा दस्तावेज है जिसके माध्यम से विदेश यात्रा के साथ साथ नागरिक की भी पुष्टि होती है। पासपोर्ट एक प्रकार का वैध्य नागरिक प्रमाणिक दस्तावेज भी है।
______________________________________
Passport Banwane ke Liye Jaruri Document | पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
छपरा पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहेंगे तो आपसे कुछ दस्तावेज मांगा जाएगा, पासपोर्ट आवेदन के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित है तो चलिए जल्दी से जान लेते हैं।
✓ इमरजेंसी की स्थिति में क्या करें?
अगर विदेश यात्रा के वक्त आपका पासपोर्ट खो गया है और आप इमरजेंसी में भारत आना चाहते हैं तो इसके लिए इमरजेंसी सर्टिफिकेट जारी किया जा सकता है. इस तरह की इमरजेंसी में किसी व्यक्ति की मृत्यु आदि शामिल है.
पासपोर्ट बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की है जरूरत?
आपको पासपोर्ट दोबारा बनवाने के लिए इन कागजात की जरूरत है:
✓ पासपोर्ट खोने या नष्ट होने का शपथपत्र (एनेक्सर-L)
✓ अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC-एनेक्सर-M)/पूर्व सूचना पत्र (एनेक्सर N)
✓ पते का मौजूदा प्रमाण पत्र (इनमें से कोई)
• टेलीफोन बिल
• नियोक्ता का सर्टिफिकेट
• पानी का बिल
• Voter ID कार्ड
• आयकर एसेसमेंट ऑर्डर
• पति/पत्नी के पासपोर्ट की कॉपी (इससे दोबारा पासपोर्ट • बनवाने की प्रक्रिया आसान हो जाती है)
• आधार कार्ड
• पैरेंट्स के पासपोर्ट की कॉपी
• गैस कनेक्शन
• रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट
✓ पुलिस रिपोर्ट (FIR)
✓ जन्म तिथि का प्रमाण (इनमें से कोई)
• दसवीं का प्रमाणपत्र
• नगर निगम की तरफ से जारी जन्म प्रमाणपत्र
• निवास और जन्म दिन के लिए नोटरी से सत्यापित प्रमाण पत्र
______________________________________
Current And Residence Address Proof | पत्राचार एवं निवास पता प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
वोटर कार्ड
बिजली भुगतान रसीद
गैस पासबुक
माता-पिता का पासपोर्ट की कॉपी (अगर बना हो तो)
______________________________________
Date of Birth Certificate Document | जन्म प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज
जन्म प्रमाण पत्र
हाई स्कूल मार्कशीट/प्रमाणपत्र
वोटर आईडी कार्ड
आधार कार्ड
पैन कार्ड
______________________________________
Qualification Certificate | योग्यता प्रमाण पत्र For Non ECR
हाई स्कूल मार्कशीट व प्रमाणपत्र
तकनीकी प्रमाण पत्र
आईटीआई मार्कशीट
______________________________________
Passport Fees | पासपोर्ट के लिए कितना शुल्क लगेगा
______________________________________
Passport बनवाने में कितना दिन लगेगा
______________________________________
Passport Apply Kaise Kare Jane Hindi Me
पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए आप आपने दस्तावेज को ध्यानपूर्वक एक बार चेक कर ले की आपके किसी आईडी कार्ड व प्रमाण पत्र में कुछ स्पेलिंग गलत तो नहीं है। जिस प्रमाण पत्र में कुछ गलत लिखा हो तो उस प्रमाण पत्र को पासपोर्ट के लिए आवेदन में ना लगाएं। अन्यथा आपकेेेेेेे पासपोर्ट बनने में अनेक प्रकार
की कठिनाई होगी।
अगर आपकी आईडी कार्ड में कुछ गलत है तो आप हो जाएंगे यार किसी का एक शपथ पत्र लगा सकते हैं।
" दलालों से सावधान "
तो चलिए चलते से पासपोर्ट अप्लाई करने के Process को Step By Step जल्दी से जान लेते हैं।
______________________________________
Process No - 1
______________________________________
Visit official website या नीचे दिए गए हमारे लिंक से भी जा सकते हैं।
सर्वप्रथम आपको पासपोर्ट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जो www.passport.gov.in है।
इस को ओपन करने के बाद आपको आपके सामने कुछ इस तरह से ओपन होगा
Website ओपन करने के बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
जैसे आप न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको ऑनलाइन प्रेस पासपोर्ट का ऑप्शन आएगा जिसमें आप को क्लिक करना।
जिसमें आप सावधानीपूर्वक सही-सही अपनी जानकारी फिल करेंगे ध्यान रखें कि कुछ गलत सम्मिट ना करें अन्यथा कोई करेक्शन नहीं है।
______________________________________
Process No - 2
______________________________________
रजिस्टर करने के लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार पासपोर्ट ऑफिस का चयन करना होगा जैसे अप्लाई पासपोर्ट ऑफिस रजिस्ट्रेशन में आपको नींद ना आव आस-पास के पासपोर्ट ऑफिस आएंगे जिसमें से आपको केवल एक चुनना करना है।
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस मैं आपको निम्नलिखित कॉलम को फिल करना है
______________________________________
✓Registration to Apply at Passport office
इस ऑप्शन में आपको अपने नजदीकी या सुविधाजनक पासपोर्ट ऑफिस का चयन करना है।
______________________________________
✓ Given Name
इस ऑप्शन में आपको अपने पहला नाम लिखना होगा। जो बिना टाइटल और बिना सर नाम के लिखा जाएगा।
जैसे आपका नाम MASUM ANSARI है तो आपको केवल MASUM लिखना होगा।
(अगर आपके नाम में मिडिल नाम भी है तो इसी कालम में आपको नाम और मिडल नाम लिखना है)
______________________________________
✓ Sir Name
इस विकल्प में आपको अपना सरनेम लिखना होगा।
जैसे आपका नाम MASUM ANSARI है तो आपको केवल ANSARI लिखना होगा।______________________________________
✓ Date of Birth
इसमें आपको अपने दस्तावेज पर लिखे जन्म तिथि को लिखना है।
जैसे आपका जन्म तिथि 05 July 1973 है तो आपको 05/07/1973 लिखना होगा।
______________________________________
✓ Email I'd
इस ऑप्शन में आपको अपना ईमेल आईडी लिखना है अगर आपका अपना ईमेल नहीं है तो अपने दोस्त का भी से सकते है या नया ईमेल बना सकते है। ईमेल और ईमेल का पासवर्ड आपको याद रखना है।
______________________________________
✓ Do you Want Login ID to E-mail ID
इस ऑप्शन में आपको हमेशा यह चुनना है। जिससे आपको याद रखने के आसानी होगी और साथ में आपका पासपोर्ट के पोर्टल का लॉगिन आईडी ईमेल ही रहेगी।
______________________________________
✓ Login ID
जैसा ऊपर दिए गए ऑप्शन को yes करेंगे वैसे ही यह ऑप्शन में ऑटोमैटिक आपका ईमेल शो करने लगेगा।
______________________________________
✓ Password | Confirm Password
इन दोनों ऑप्शन में आपको एक ही पासवर्ड बनाना होगा। जो पासवर्ड आपका लॉगिन पासवर्ड होगा।
पासवर्ड बनाने के लिए आपको अपने पासवर्ड में एक बड़े अक्षर (Capital Latter), एक छोटे अक्षर (small Latter) के साथ एक न्यूमेरिक (नंबर 0-9) व एक charactor Key (@#$) इत्यादि को मिलाकर पासवर्ड 8 से 16 अक्षर के होने चाहिए। जिसको आप को याद रखना है।
जैसे - @Masum123 या Ma@123 या #123Masum इत्यादि जैसे पासवर्ड बना सकते है।
______________________________________
✓ Hint Questions & Answer
इस ऑप्शन में आप कुछ भी सेलेक्ट कर सकते है। इसका उपयोग पासपोर्ट आवेदन का पासवर्ड भूल जाने के बाद उसे होता है।
इसमें आप कोई भी सवाल का जवाब दे कर आंसर याद रखे।
✓ Captcha
इस ऑप्शन में बॉक्स में दिए गए कॉड को ही लिखना है।
______________________________________
✓ Register
उपरोक्त भरे गए जानकारी को चेक करने के पश्चात रजिस्टर पर क्लिक करे।
जैसे ही रजिस्टर पर क्लिक करेंगे आपके ईमेल आईडी पर एक इमेल वेरिफिकेशन लिंक जाएगा जिसको आप अपना ईमेल ओपन करके उस लिंक पर क्लिक करना होगा। और उसमे अपना ईमेल आईडी को लिखना होगा तभी आपका लॉगिन आईडी एक्टिव होगी। और अपना पासपोर्ट के लिए आवेदन कर पाएंगे।
यह लिंक आपके मेल पर 2 से 15 मिनट के अंदर आ जाएगा।
यह रजिस्ट्रेशन कि पूरी प्रक्रिया है।
______________________________________
पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन के बाद की प्रक्रिया के लिए - क्लिक करें
———————————————
पासपोर्ट के रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन करे - क्लिक करें
———————————————
पासपोर्ट आवेदन के लिए - क्लिक करें
———————————————
पासपोर्ट आवेदन लॉगिन के लिए - क्लिक करें
______________________________________
______________________________________
1 Comments
thanks bro
ReplyDelete