Hostinger Cpanal को Blogger में लिंक करना जाने पूरी जानकारी हिंदी में

जैसा कि डोमेन की पूरी प्रक्रिया पिछले पोस्ट में बताया गया है। उसके बाद की पूरी जानकारी आज आपसे शेयर किया जाएगा।
जिन्होंने पिछली पोस्ट नहीं देखी है या पढ़ी है वो पिछले पोस्ट को देख ले।।

CSC PORTAL


✓ सफलता पूर्वक डोमेन शुल्क भुगतान करने के पश्चात आपका डोमेन नेम एक्टिव होने में लगभग 2 से 10 मिनट का समय लग सकता है इसलिए फिर से लॉगिंग करीब 5 मिनट बाद Hostinger या अपने डोमेन खरीदने वाले वेबसाइट पर लॉगिन करे। जैसा Hostinger का लोग इन निम्न फोटो जैसा दिखाई देता है।

CSCPORTAL

✓ Hostinger में लोग इन करने के बाद तुरंत आपके सामने कुछ निम्न प्रकार से डोमेन सेटअप के लिए आपका नाम पता मोबाइल नंबर इत्यादि जानकारी मांगी जाएगी। महत्वपूर्ण जानकारी भरने के पश्चात आपका डोमेन एक्टिव हो जाएगा।

CSCPORTAL

✓ जैसा कि लॉगिन करने के बाद आप मेरे Cpanal में देख सकते है .
Hostinger के सी पैनल में जाने के बाद आपको DNS ZONE में क्लिक करना है। जैसा कि नीचे इमेज में दिखाया गया है।

CSCPORTAL.IN

✓पहली बार DNS Zone में क्लिक करने के बाद आपको कुछ जरूरी आईपी एड्रेस अर्थात कोड अपने डोमेन नेम में ऐड करने होंगे तभी आपका वेबसाइट या ब्लॉग शुरू होगा अन्यथा एरर लिख कर आएगा।
जैसा कि नीचे दिया गया है सेम वैसा आईपी एड्रेस आप भी रख सकते हैं अर्थात ऐसा ही कोड आप रख सकते हैं। कम से कम आप को 4 कोड रखना अनिवार्य है
जिसके हुस्न वाले ऑप्शन में आपको @ लिखना है तथा Point To में नीचे दिए गए कोर्ट को कॉपी करके पेस्ट करना है। वह आप लिख भी सकते हैं।
१-:  216.239.32.21
२-:  216.239.34.21
३-:  216.239.36.21
४-:  216.239.38.21
उपरोक्त दिए गए कोर्ट का पेस्ट करने के बाद नीचे दिए गए फोटो के अनुसार आपको दिखेगा।

CSCPORTAL LOGIN

✓उपरोक्त कोड सबमिट करने के बाद आपको अपने ब्लॉगर पर आ जाना और ब्लॉक को लॉगिन करके सेटिंग ऑप्शन में जाना है। सेटिंग में जाकर आपको बेसिक पे क्लििक करना है।
सेटिंग व कक करते ही आपके सामने आपका वेबसाइट यूआरएल का कोड और उससे संबंधित सेटिंग आ जाएगा।
जिसके बाद यूआरएल के ठीक नीचे सेटअप थर्ड पार्टी यूआरएल टो योर ब्लॉग का लिंक दिखेगा जिससे आपको क्लिक करना है। जैसा कि नीचे होठों में दिखाया गया है।


CSC PORTAL 
✓थर्ड पार्टी सेटअप पर क्लिक करते ही आप से खरीदे गए डोमेन नेम का यूआरएल मांगा जाएगा। जिसको आप सावधानीपूर्वक fill करके नीचे दिए गए सबमिट पर क्लिक करेंगे।
सहायता के लिए नीचे दिए गए फोटो को देख सकते हैं।

CSC PORTAL
✓ ब्लॉगर में डोमेन नेम सबमिट करने के बाद आपको दो लिंक दिखेंगे जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है इन दोनों लिंक को बारी बारी से कॉपी करके अपने डोमेन खरीदे गए सीपैनल के DNS ZONE में C name के ऑप्शन में सबमिट करना है।
सहायता के लिए नीचे दिए गए फोटो को देख सकते है।


CSC PORTAL

✓जैसा कि ऊपर और नीचे दोनों इमेज में दिखाए गए लिंक के अनुसार कॉपी करके पेस्ट करे। और इस को सुरक्षित करें

CSC PORTAL



➨ इस प्रक्रिया से आप अपने डोमेन नेम को होस्टिंगर के cpanal में जोड़ सकते है।
इस वेबसाइट www.cscportal.xyz के माध्यम से अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अच्छे से अच्छे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह पूरी जानकारी लेटेस्ट अपडेट 2020 के अनुसार है ।

Buy Hostinger Domain Site - Click Here
Buy GoDaddy Domain Site - Click Here
Buy Big Rock Domain Site - Click Here


Hostinger Cpanal व ब्लॉगर से लिंक करने के लिए जाने एक क्लिक पर - क्लिक करें

दोस्तो उम्मीद करते है कि आपको डोमेन और Cpanal के बारे में जानकारी पसंद अाई होगी । अगर कुछ परेशानी आ रही है तो कॉमेंट करके बता सकते है, आपकी सहायता करने में हमे खुशी होगी।