Buy Domain Name | Cpanel Hosting in Hindi Step to Step

सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि डोमेन नेम क्या है। इसका प्रयोग क्यों होता है। यह कैसे कार्य करता है। तो चलिए लेख की ओर चलते है, हेल्लो दोस्तों मै Mr Bean स्वागत करता हूं आपके अपने वेबसाइट CSCPortal.xyz में, आज का Topic है Domain Name, क्या है, इसको कहा से खरीदे, इसका क्या उपयोग है, इससे क्या होता है और यह क्यों जरूरी है, और किसके लिए जरूरी है, और इसको अपने Cpanal में कैसे जोड़ें Step to Step तथा ब्लॉग या वेबसाइट में कैसे लिंक करे। यह सभी जानकारी आज हम लोग जानेंगे।
cscportal.xyz

Domain | डोमेन क्या है?
डोमेन नेम एक प्रकार का किसी भी वेबसाइट व ब्लॉक का नाम होता है, जिस नाम से उपयोगकर्ता उस नाम के माध्यम से उस पोस्ट या वेबसाइट तक इंटरनेट की सहायता से बहुत आसानी से पहुंच सकते हैं।
इंटरनेट की दुनिया में अगर कोई भी कुछ लिखता है तो उसको कंप्यूटर भाषा में ip-address के उपयोग से प्रदर्शित होता है खासकर यह सभी एड्रेस अंको में लिखे होते हैं और बहुत बड़े होते हैं जिनको किसी के बीच साझा करने में काफी दिक्कतें आती हैं। इसी कारणवश इंटरनेट की दुनिया में डोमेन नेम की उत्पत्ति की गई अर्थात डोमेन नेम को विकसित किया गया जिसके माध्यम से किसी को ढूंढने में आसानी हो और नाम के सहायता से ढूंढ ले। और आपके वेबसाइट को ढूंढने में आसानी होती है।
जैसा कि हम सब जानते हैं कि इंटरनेट पर ब्लॉक में वेबसाइट बनाने के लिए कई प्रकार के फ़्री एवम् पेड प्लेटफॉर्म मौजूद है जिसके माध्यम से आप आसानी से बना सकते हैं।


 Paid Blog or website
पेट प्लेटफार्म के माध्यम से बनाने के लिए आपको अपने पोस्ट या लेख के अनुसार डोमेन नेम वह वेबसाइट खरीदना पड़ता है जिसके लिए आपको कुछ कि कीमत (मूल्य) चुकानी पड़ती हैं।

Domain | डोमेन
जैसा कि उपर्युक्त बताया गया है कि आईपी ऐड्रेस इंटरनेट प्रोटोकोल एकांक न्यूमैरिक में होता है। जो 0 से 255 के मध्य होता है।

जैसे -: 17.28.286.19 इत्यादि । इस तरह के आईपी ऐड्रेस को याद करने में काफी कठिनाई होती हैं।
इसी तरह के आईपैड है उसको बदलकर डोमेन नेम के सहायता से सरल किया गया है।
जैसे -: गूगल का डोमेन नेम google.com तथा याहू का डोमेन नेम yahoo.in व फेसबुक का डोमेन नेम facebook.com है।
मैं आपको बता दूं कि कभी भी दो अलग-अलग ब्लॉग और वेबसाइट के सामान एक तरह के डोमेन नेम नहीं हो सकते।

कार्य कैसे करता है
जो डोमेन नाम बनाया जाता है वह डोमिनोस आईपी एड्रेस का अल्टरनेट अर्थात दूसरा विकल्प होता है। जिसके माध्यम से बिना आईपी ऐड्रेस को टाइप किए हुए आप डोमेन नेम को टाइप करके आप वेबसाइट ओपन कर सकते है।
जैसे यह वेबसाइट को ओपन करते हैं तो  
1 - www.CscPortal.xyz ओपन करने पर इंटरनेट सर्वर आपके आईपी ऐड्रेस को इस सीएससी पोर्टल वाले लिंक पर ओपन करेगा। 
2 - www.MultiTech20.Online को हम ओपन करेंगे तो सबसे पहले हमें उस आईपी एड्रेस पर ले जाया जाएगा जिस पर पोस्ट लिखा हुआ है सरवर इस डोमेन को आईपी एड्रेस में बदलकर संबंधित वेबसाइट पर पहुंचा देगा।
"आईपी एड्रेस की तुलना में डोमेन नेम को याद करना आसान है इसलिए डोमेन नेम की व्यवस्था शुरू की गई है"

डोमेन नेम के प्रकार | Type of DND
डोमेन एंड सन 2020 में लगभग हर प्रकार के अवेलेबल है जैसे भी आपको अपने वेबसाइट के लिए लेना चाहते हैं वैसे ही सभी प्रकार के डोमेन नेम अवेलेबल है।

Top Level Domain Name |  टॉप लेवल डोमेन नेम

Top level domain देश दुनिया या सरकारी क्षेत्र में प्रयोग होने वाले एक्सटेंशन कोड होते हैं।
जैसे -: Com, Net, Org, Gov, Edu इत्यादि।
उपरोक्त सभी एक्सटेंशन कोड टॉप लेवल
 के श्रेणी में रखा गया है। इन सबको टॉप लेवल के श्रेणी में इसलिए रखा गया है कि इस तरह के डोमेन में देश-दुनिया के साथ-साथ विश्व भर के जानकारी और सूचना संबंधित के लिए उपयोग होता है।

Country Code Domain Name 

इसमें कुछ इस तरह के डोमेन नेम होते हैं जो कि एक देश या प्रदेश को प्रदर्शित करते हैं अर्थात एक देश या एक प्रदेश के लिए होता है।
जैसे -: in, us, uk, ch, br, ru, sc इत्यादि।
इस तरह के डोमेन के एक्सटेंशन का प्रयोग किसी एक देश को टारगेट करके किया जाता है उदाहरण के लिए अगर आप NarendraModi.in को देखेंगे तो in ka मतलब इंडिया को बताया गया है। अर्थात नरेंद्र मोदी इंडिया से संबंध रखते हैं।
नोट -: डोमेन नेम में उपयुक्त मोस्ट इंपोर्टेंट डोमेन लेवल है इसके अलावा भी अन्य प्रकार के डोमेन एक्सटेंशन होते हैं।

जैसे अन्य निम्न प्रकार के डोमेन नेम होते हैं जो किसी एक के लिए अपने वेबसाइट या ब्लॉक को प्रदर्शित करते हैं।
जैसे-: .online, .Xyz, .live, .site, .Website, .Blog, इत्यादि।
_________________________________________
उपरोक्त सभी तथ्यों में डोमेन नेम के महत्वपूर्ण तथ्य बताए गए हैं इसके अलावा भी इसकी परिभाषा अन्य होती है लेकिन उपयोग बताए गए ही इंपॉर्टेंट तथ्य होते हैं।
_________________________________________

चलिए जल्दी से जान लेते हैं की डोमेन नेम कहां से और कितना में और कैसे खरीदें।

डोमेन नेम कैसे खरीदे और कहां से खरीदे।
डोमेन नेम खरीदने से पहले मैं आपको बता दूं कि डोमेन नेम बेचने वाली कंपनियां अनेक प्रकार की कई तरह की होती है। जिस पर आप जाकर डोमेन नेम खरीद सकते हैं। पता आपको मैं बता दूं कि खरीदना है उतना ही आसान है जितना आप किसी वेबसाइट से कपड़ा जूता या अन्य चीज ऑनलाइन खरीदते हैं।
लेकिन सबसे इंपॉर्टेंट तथ्य आपको बता दे की डोमेन नेम खरीदने से पहले आप निम्नलिखित लेट को ध्यानपूर्वक जरूर एक बार पढ़ ले। तो चलो शुरू करता है कि डोमेन नेम कैसे करते हैं

सबसे पहले आपको बता दूं कि डोमेन नेम कई वेबसाइट से खरीद सकते हैं जैसे Hostinger, GoDaddy, wix etc. लेकिन मैं आपको बता दूं कि मैं Hostinger का यूज करता हूं। Hostinger और GoDaddy का सी-पैनल अर्थात कंट्रोल पैनल लगभग एक समान है। इसलिए अगर आप स्टिंग के ऑप्शन को जान जाएंगे तो गोडैडी के भी ऑप्शन को जान जाएंगे।

➨ सबसे पहले आप गूगल ओपन करेंगे गूगल में जिस कंपनी से आप खरीदना चाहते हैं उस कंपनी का नाम लिखेंगे जैसे मैंने लिखा है Hostinger अतः मैं होस्टिंग असे खरीदने वाला हूं इसलिए मैंने होस्टिंग का लिखा है।
जैसा कि आप निम्नलिखित में फोटो में देख सकते हैं।


➨ गूगल में सर्च करने के बाद आपके सामने उपरोक्त फोटो जैसा प्रदर्शित हो जाएगा। जिसमें आप देख सकते हैं कि वो सिंगर की ऑफिशियल साइट का नाम www.hostingar.in दििख
रहा है। याद रखें यही होस्टिंगर की मेन साइट है इसी को आपको ओपन करना है।
ओपन करते ही आपको निम्न फोटो जैसा आप के मोबाइल में याद डेक्सटॉप के सामने आएगा।

➨ Hostinger की मेन पेज या मेन साइट पर जाने के बाद आपके सामने उपयोग फोटो जैसा आ जाएगा। वेबसाइट के पहुंचने के बाद आपको डोमेन नेम खरीदना है तो आपको डोमेन नेम पर टच करना होगा या आपके मेनू बार में भी दिया होगा और सबसे नीचे होस्टिंगर की वेबसाइट में दिया होगा जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है। Domain Name Search पर क्लिक करना है।

➨ डोमेन नेम सर्च पर क्लिक करने के तुरंत बाद आपके सामने नीचे दिए गए फोटो के अनुसार अपने डोमेन नेम सर्च करने का ऑप्शन आ जाएगा। जिस पर आप अपने नाम या ब्लॉक के नाम वेबसाइट के नाम के अनुसार डोमेन नेम बॉक्स में सर्च कर सकते हैं।

➨ जैसा कि आप देख सकते हैं कि उपरोक्त बॉक्स में हमने सर्च किया है CscPortal तो आप नीचे देख सकते हैं कि फोटो में सीएससी पोर्टल के नाम से अनेक डोमेन नेम प्रदर्शित हो रहे हैं जिसमें आपको ध्यान देना है कि कि जिस डोमेन के नेम को आप खरीद रहे हो पहले से कोई खरीदा तो नहीं है अन्यथा आप उस डोमेन नेम को खरीद नहीं पाएंगे।
जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं कि सीएससी पोर्टल डॉट इन ऑलरेडी टेकन दिखा रहा है। 
इसका मतलब यह है कि CscPortal.in को कोई पहले ही खरीद चुका है। इसलिए इस डोमेन को आप नहीं खरीद सकते। और उसके जगह पर cscmanual.com को सजेस्ट कर रहा है। उसके बाद स्लाइड करेंगे तो नीचे आने का ऑप्शन आएंगे जिसमें सजेस्ट किए हुए अनेक प्रकार के दो मैंने आपको दिखाई देंगे उनमें से आप कोई एक चीज कर सकते हैं या फिर से अपने उपयुक्त बॉक्स में जाकर नाम चेंज करके चेक कर सकते हैं। जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है।


➨ Important | महत्वपूर्ण बिंदु यह की Hostinger
पर दिए गए डोमेन नेम और अन्य किसी वेबसाइट पर दिए गए डोमेन नेम के मूल्यों में फर्क पड़ सकता है इसलिए आप नीचे दूसरे भी डोमेन बेचने वाली वेबसाइट  पर अपना डोमेन चेक करके मूल्यों में तुलना करके ही खरीदे। जैसा कि आप की नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं। जैसा कि आप की नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं। कि Hostinger पर  75₹ का दिखा रहा है लेकिन यही डोमेन GoDaddy पर 99₹ का दिखा रहा है। 
ठीक ऐसे ही आप की अपने डोमेन खरीदने से पहले दूसरे वेबसाइट से तुलना करकर ही खरीदे।



➨ उपरोक्त जानकारी समझ जाने के बाद अब आपको अपना डोमेन चुन लेना है जैसे हमने चुन लिया है CscPortal.xyz जिसको आज खरीदेंगे। तो जल्दी से पूरी प्रक्रिया जान लेते है।
जो डोमेन खरीदना है वो डोमेन पर हम टच या क्लिक करेंगे। जैसे हमने नीचे फोटो म किया है जिसके बाद आपके सामने View chart & Checkout का ऑप्शन आ जाएगा जिसपर आपको क्लिक करना है।


➨ View Chart & Checkout पर क्लिक करने के तुरंत बाद लॉगिन और रजिस्टर का ऑप्शन आ जाएगा। जिसपर आप रजिस्टर करके या लॉगिन करके आगे बढ़ सकते है।
याद रखे यह लॉगिन पासवर्ड आपको हमेशा याद रखना है। इसलिए आप अपने परमानेंट ईमेल से ही अकाउंट बनाए।



➨ उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके सामने निम्न फोटो जैसा दिखेगा। जिसमें आपका डोमेन और मूल्य के साथ समय अवधि दिखेगा। जैसे नीचे दिखाया गया है। इन जानकारी को कन्फर्म करने के बाद आप चेकआउट पर क्लिक करके अपने डोमेन का भुगतान कर सकते है।



➨ चेकआउट पर क्लिक करने के पश्चात आपसे आपका payment method पूछा जाएगा। यह शुल्क भुगतान 100% सुरक्षित होता है। आप NetBanking छोड़कर किसी भी मेथड से भुगतान कर सकते है। शुल्क भुगतान का ओपन नीचे फोटो में दिखाया गया है



➨ सफलता पूर्वक डोमेन शुल्क भुगतान करने के पश्चात आपका डोमेन नेम एक्टिव होने में लगभग 2 से 10 मिनट का समय लग सकता है इसलिए फिर से लॉगिंग करीब 5 मिनट बाद Hostinger या अपने डोमेन खरीदने वाले वेबसाइट पर लॉगिन करे। जैसा Hostinger का लोग इन निम्न फोटो जैसा दिखाई देता है।

➨ Hostinger में लोग इन करने के बाद तुरंत आपके सामने कुछ निम्न प्रकार से डोमेन सेटअप के लिए आपका नाम पता मोबाइल नंबर इत्यादि जानकारी मांगी जाएगी। महत्वपूर्ण जानकारी भरने के पश्चात आपका डोमेन एक्टिव हो जाएगा।

➨ जैसा कि लॉगिन करने के बाद आप मेरे Cpanal में देख सकते है 





➨ इस प्रक्रिया से आप डोमेन नेम खरीद सकते है। और अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अच्छे से अच्छे डोमेन का चयन कर सकते हैं। यह पूरी जानकारी लेटेस्ट अपडेट 2020 के अनुसार है ।

Buy Hostinger Domain Site - Click Here
Buy GoDaddy Domain Site - Click Here
Buy Big Rock Domain Site - Click Here

इस पोस्ट में hostinger Cpanal के बारे में नहीं बता पाए है। क्योंकि पोस्ट थोड़ा बड़ा है इसलिए Cpanal के लिए अलग से पोस्ट लिखा गया है।


दोस्तो उम्मीद करते है कि आपको डोमेन के बारे में जानकारी पसंद अाई होगी । अगर कुछ परेशानी आ रही है तो कॉमेंट करके बता सकते है, आपकी सहायता करने में हमे खुशी होगी।