#Hastag के बारे में

YouTube Hastag लगाने का सबसे अच्छा तरीका हम आज आपको बताएंगे, जिससे आपकी वीडियो ट्रेंडिंग लिस्ट में अा जाएगी, व साथ ही सर्च करने पर वीडियो सबसे पहले व सर्च करने पर जल्दी मिल जाति है। जिससे सर्च करने वाले को आसानी से वीडियो मिल जाति है जिससे आपके वीडियो को देखने वालो की संख्या बढ़ती है।

#Hastag लगाने से पहले महत्वपूर्ण ध्यान

वीडियो अपलोड करने से पहले चैनल के Description  में सबसे पहले पूरी डिटेल और अपने #YouTube Channel संबंधित जानकारी को अपने डिस्क्रिप्शन में पूर्ण रूप से लिखना होगा।



#Hastag लगाने के सबसे अच्छा तरीका

किसी भी वीडियो को अपलोड करते समय पूर्ण डिस्क्रिप्शन जरूर लिखे।
वीडियो के हेडिंग में कभी भी # Hastag नहीं लगाना चाहिए।
एक वीडियो में कम से कम 15 से अधिक #Hastag लगाए।
वीडियो से संबंधित ही #Hastag लिखे।
हमेशा Hastag वीडियो के Description में ही लिखना चाहिए।
हमेशा ट्रेंडिंग #Hastag ही वीडियो के Description में लिखे।

#Hastag लिखने का सही तरीका

Hastag लिखने का सही तरीका जरूर जाने क्योकी youtuber को बार बार यही गलती कर देते है जिसके कारण वीडियो पर विजिटर नहीं अा पाते। • इसलिए हम आपको आज सही तरीका बताएंगे जिसके माध्यम से आप सही तरीके से लिख सकेंगे।

__________________________________________
Example : हमेशा नीचे दिए गए Hastag के अनुसार ही # टैग लगाए।

 #CscPortal #सीएससी #csc #Education #Exampur #ViralVideo #Gkgs #Maths #CurrentAffairs #Youtube #Me.Raj_Official Etc .
__________________________________________

YouTube के बारे में महत्पूर्ण लिंक 🔻




________________________________________

YouTube | यूट्यूब | यूट्यूब क्या है What is YouTube

________________________________________