पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन|पैन कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म| Pan card on-line software shape|new pan card on-line aaply|pan card shape on-line

परमानेंट अकाउंट नम्बर (पैन) कार्ड हर काम के लिए जरुरी हो गया है |हम यह बोल सकते हैं कि बिना पैन कार्ड के कोई भी सरकारी काम या गैर सरकारी काम संभव नहीं है |आजकल दो लाख रुपए से ऊपर खरीदारी करने पर भी पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है| यह किसी भी सरकारी फॉर्म को भरने के लिए ,सरकारी कार्य को करने के लिए पैन कार्ड आवश्यक हो गया है |

Pancardonline-cscportal

 

पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना भी अनिवार्य हो गया है |परंतु हम उसे आधार कार्ड से  जोड़ेंगे यदि हमारा पैन कार्ड बना होगा| इसके अलावा पैन कार्ड का उपयोग बैंक में खाता खुलवाने के लिए ,पासपोर्ट बनाने के लिए ,टिकट खरीदने के लिए ,या पहचान के रूप में हर जगह होता है |इसीलिए हर एक नागरिक के पास अब पैन कार्ड का होना जरूरी है|

नया पैन कार्ड  बनवाना| on-line Apply pan card

पैन कार्ड का आवेदन केवल फार्म 49A पर ही किया जाना चाहिए । जो आयकर विभाग की net site से unfastened में डाउनलोड किया जा सकता है पैन आवेदन (फॉर्म 49A) आयकर विभाग या UTIISL या एनएसडीएल की वेबसाइट (www.incometaxindia.gov.in, www.utiisl.co.in या tin.nsdl.com) से डाउनलोड किया जा सकता है |

पैन कार्ड का लाभ

  • आयकर (आईटी) रिटर्न दाखिल करने के लिए,
  • शेयरों की खरीद-बिक्री हेतु डीमैट खाता खुलवाने के लिए,
  • एक बैंक खाता से दूसरे बैंक खाता में 50,000 रुपये या उससे अधिक की राशि निकालने अथवा जमा करने अथवा हस्तांतरित करने पर,
  • टीडीएस (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) जमा करने व वापस पाने के लिए।

पैन कार्ड प्राप्त करने की पात्रता

  • कोई भी व्यक्ति, फर्म या संयुक्त उपक्रम पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।
  • इसके लिए कोई न्यूनतम अथवा अधिकतम उम्र सीमा नहीं है।

पैन कार्ड आवेदन करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  •  पासपोर्ट आकार की दो रंगीन फोटो
  • शुल्क के रूप में 107 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट या चेक एवं विदेश के दिये गये पते पर बनवाने के लिए 994 रु. का ड्राफ्ट बनवाना जरुरी है। 
  • व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण 
  • आवासीय पता के प्रमाण 

व्यक्तिगत पहचान के लिए प्रमाण

  1. विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र
  2. मैट्रिक का प्रमाणपत्र
  3. मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान की डिग्री
  4. डिपोजिटरी खाता विवरण
  5. क्रेडिट कार्ड का विवरण
  6. बैंक खाते का विवरण/ बैंक पासबुक
  7. पानी का बिल
  8. राशन कार्ड
  9. संपत्ति कर मूल्यांकन आदेश
  10. पासपोर्ट
  11. मतदाता पहचान पत्र
  12. ड्राइविंग लाइसेंस

आवासीय पता के प्रमाण के लिए

  1. बिजली बिल
  2. टेलीफोन बिल
  3. डिपोजिटरी खाता विवरण
  4. क्रेडिट कार्ड का विवरण
  5. बैंक खाता विवरण/ बैंक पास बुक
  6. घर किराये की रसीद
  7. नियोक्ता का प्रमाणपत्र
  8. पासपोर्ट
  9. मतदाता पहचान पत्र
  10. संपत्ति कर मूल्यांकन आदेश
  11. ड्राइविंग लाइसेंस
  12. राशन कार्ड

    पैन कार्ड के लिए शुल्क 

  • पैन आवेदन के लिए शुल्क 107 रुपये है (93.00 रुपये + 15% सेवा शुल्क)
  • शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट, चेक अथवा क्रेडिट कार्ड द्वारा किया जा सकता है,
  • डिमांड ड्राफ्ट या चेक NSDL- PAN के नाम से बना हों,
  • डिमांड ड्राफ्ट मुम्बई में भुगतेय होनी चाहिए और डिमांड ड्राफ्ट के पीछे आवेदक का नाम तथा पावती संख्या लिखा होना चाहिए,
  • चेक द्वारा शुल्क का भुगतान करनेवाले आवेदक देशभर में एचडीएफसी बैंक के किसी भी शाखा (दहेज को छोड़कर) पर भुगतान कर सकते हैं। आवेदक को जमा पर्ची पर NSDLPAN का उल्लेख करनी चाहिए।

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन 

  • पैन के लिए ऑनलाइन अवेदन हेतु https://tin.tin.nsdl.com/pan/form49A.html  क्लिक करें
  • सबसे पहले वार्ड/ सर्किल, रेंज, कमिश्नरी, एरिया कोड, एओ कोड, रेंज कोड तथा एओ से संबंधित सूचना भरें,
  • वार्ड/ सर्किल, रेंज, कमिश्नरी, एरिया कोड, एओ कोड, रेंज कोड तथा एओ संबंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें|
  • यह जानकारी निकटतम आयकर कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है,
  • इसके बाद दिये गये फॉर्म को भरें,
  • फॉर्म में आपको अपने कार्यालय पता का भी उल्लेख करना होगा।
  • यदि आपका कोई कार्यालयी पता नहीं हों तो उसकी जगह आप अपना कोई और पता लिख सकते हैं,
  • फॉर्म भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें|

पैन कार्ड के लिए आवेदन की ऑफलाईन आवेदन 

  • यहाँ क्लिक कर आवेदन पत्र संख्या 49A प्राप्त करें|
  • आवेदन पत्र को काली स्याही वाले बॉल पेन से भरें |
  • अपना रंगीन फोटो चिपकाकर दिए गए बॉक्स में हस्ताक्षर करें|
  • प्रपत्र संख्या 49 ए को भरने के लिए जरूरी मार्ग-निर्देश के लिए यहाँ क्लिक करें|
  • आवश्यक दस्तावेज (व्यक्तिगत पहचान व आवासीय पता का प्रमाणपत्र) तथा आवेदन शुल्क के लिए बैंक ड्राफ्ट या चेक फॉर्म के साथ नत्थी करें|

  • अपने निकटतम पैन जमा केन्द्र पर जाकर आवेदन जमा करें|

पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म|pan card software shape download

पैन कार्ड आवेदन shape pdf  से संबंधित यदि आपको कुछ पता नहीं चल रहा तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं मैं आपके प्रश्नों का जवाब जरुर दूंगी कृपया कमेंट कर पूछें|दोस्तों कृपया मेरे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूले| आप  लेटेस्ट आर्टिकल्स को पढ़ सकते हो