नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश | परीक्षा | जानकारी | पीडीएफ पेपर
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 के लिए आवेदन ऑफलाइन किए जाते हैं जोकि नवोदय विद्यालय समिति एडमिशन के साइड से प्रारूप डाउनलोड करके, उस प्रारूप में छात्र की जानकारी भरकर अपने प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर और मेहर के साथ छात्र का भी हस्ताक्षर वह फोटो प्रमाणित होता है।
इतना प्रक्रिया पूरा करने के बाद आवेदन फॉर्म आप स्कूल में ही या खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
➥ आवेदन शुरू होने की तिथि
कक्षा 6 के प्रवेश के लिए आवेदन लगभग सितंबर अक्टूबर में शुरू होते हैं
➥ आवेदन की अंतिम तिथि
कक्षा 6 के प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि लगभग अंतिम अक्टूबर में होती है।
➥ आयोजित परीक्षा तिथि
जवाहर नवोदय विद्यालय के छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षाएं फरवरी अप्रैल और जून में आयोजित होती है।
जवाहर नवोदय विद्यालय के छतवी कक्षा में प्रवेश लिए निर्धारित आवेदन पत्र स्वतः स्पष्ट है। फिर भी विद्यार्थियों तथा माता-पिता / अभिभावकों की सुविधा के लिए नीचे कुछ विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं जो आवेदन पत्र भरते समय ध्यान में रखे जाएं।
➥ कृपया विवरणिका तथा आवेदन पत्र को ध्यान से पढ़े आवेदन पत्र भरने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके द्वारा भरी गई जन्म तिथि निर्धारित अवधि के मध्य में है आप तीसरी चौथी तथा 5 वीं कक्षाओं में किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय सरकारी सरकारी सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त सर्वशिक्षा अभियान एवं एनआईओएस के प्राधिकृत केंद्र के विद्यार्थी रहे हैं।
➥ वर्ग श्रेणी सामान्य अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं विकलांग के संबंध में सावधानियां से सही का चिन्ह लगाएं यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति एवं जनजाति का है तो कम शब्दों में अपनी जाति लिखें एवं विकलांग में विकलांगता के सही का उल्लेख करें यदि आप प्रवेश के समय आ पाया गया कि अभ्यर्थी ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विकलांगता के बॉक्स में सही अंकित कर दिया है जबकि वॉइस नहीं है तो उसका चयन निरस्त कर दिया जाएगा।
➥ आवेदन पत्र के क्रमांक 3 में अपनी जन्म तिथि को अंकों तथा शब्दों में लिखें विद्यालय अभिलेख के अनुसार सही जन्मतिथि लिखें यदि किसी भी स्तर पर यह पता लगा कि धरती की जन्म तिथि विद्यालय के अभिलेख से मेल नहीं खाती तो उनकी उम्मीदवारी को निरस्त कर दिया जाएगा।
➥ अभ्यार्थी उचित पहचान का चिन्ह जो अस्पष्ट आवेदन पत्र के काला नंबर 4 में भरे।
➥ नई बनवाई गई पासपोर्ट आकार की दो फोटो एक फोटो आवे ना पता पता था दूसरे पर इस पद पर चिपकाए जिस विद्यालय में विद्यार्थी पांचवी कक्षा में पढ़ रहा है उस विद्यार्थी के प्रधानाचार्य से फोटो को प्रमाणित करवाएं। प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर तनु और इस प्रकार लगी होनी चाहिए कि इनकी इच्छा फोटो तथा आवेदन पत्र दोनों पर आ गए हो।
➥ विवरणिका मैं दी गई सभी शर्ते आदि को पढ़ने के बाद अभी आते तथा उसके माता-पिता अभिभावक दोनों को ही आवेदन पत्र पर तिथि सहित हस्ताक्षर करने चाहिए।
➥ यदि आवश्यक हो तो आवेदन पत्र भरने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक की सहायता ले। खंड शिक्षा अधिकारी को आवेदन पत्र देने से पहले बाद में पद पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर तथा मुहर लगाना ना भूलें।
➥ विद्यार्थी का प्रेस पत्र काला में 1 से 7:00 तक क्षेत्रीय भाषा में भरकर उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिसमें वह विद्यार्थी पढ़ रहा है के सामने अपने हस्ताक्षर करने चाहिए।
➥ फरवरी (ग्रीष्मकालीन), अप्रैल (शीतकालीन) तथा जून (अति शीतकालीन) मैं होने वाली परीक्षाओं के लिए खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने होंगे।
छात्रों के लिए सामान्य निर्देश
➨ आपको 20 पृष्टो कि एक परीक्षा पुस्तिका एवं उत्तर पत्रिका दी गई है। पुस्तिका के पृष्ठ गिन लीजिए और सुनिश्चित कर लीजिए कि वे उचित क्रम में है तथा परीक्षक पुस्तिका एवं उत्तर पुस्तिका के कोड एवं क्रमांक समान है यदि परीक्षण पुस्तिका में कोई खराबी है तथा परीक्षण पुस्तिका एवं उत्तर पत्रिका का कोड एवं क्रमांक भिन्न है तो अपने निरीक्षक महोदय को सूचित कर के उसे बदलवा लीजिए।
➨ संलग्न उत्तर पुस्तिका में उत्तर निर्दिष्ट किए जाने हैं।
➨ उत्तर पुस्तिका के साइड टू में अंग्रेजी संख्या का ही प्रयोग करें।
➨ उत्तर लिखने के लिए उत्तर पत्रिका के नीले या काले बाल पेन का ही प्रयोग करें पेंसिल का प्रयोग सख्त वर्जित है।
➨ परीक्षा पुस्तिका में तीन खंडों में 100 प्रश्न है।
1 - मानसिक योग्यता परीक्षण प्रश्न संख्या 1 से 50 तक
2 - गणित प्रश्न संख्या 51 से 75 तक
3 - भाषा प्रश्न संख्या 76 से 100 तक
➨ सभी प्रश्नों के उत्तर देने हैं प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है।
➨ एक बार उत्तर लिखने के पश्चात उत्तर बदलने की अनुमति नहीं है।
➨ उत्तर पुस्तिका में सफेद संशोधन तरल का प्रयोग ना करें।
➨ कुत्ता प्रतिका पर काटकर ऊपर लिखना काटना और मिटाना वर्जित है उत्तर पत्रिका पर कोई निशान ना लगाएं।
➨ आपको प्रत्येक खंड में अलग-अलग उत्तीर्ण होना है अतः प्रत्येक खंड के प्रश्न कीजिए।
➨ खंड - I में 10 भाग है प्रत्येक भाग के लिए अलग-अलग निर्देश दिए गए हैं।
➨ प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 संभावित उत्तर 1234 दिए गए हैं इनमें से केवल एक ही सही है आप सही उत्तर चुनकर संलग्न उत्तर पत्रिका में हर प्रश्न के आगे दिए गए बॉक्स में अंग्रेजी संख्या में उत्तर लिखे उदाहरण के लिए यदि प्रश्न संख्या सहित इसका सही उत्तर तीन है तो कृपया इस प्रकार लिखें।
37 3️⃣
➨ उत्तर पत्रिका पर कोई कच्चा काम ना करें इसके लिए परीक्षण पुस्तिका के पृष्ठ संख्या 20 का प्रयोग करें।
➨ प्रत्येक 30 मिनट के बाद एक घंटी बजेगी ।
कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के पीडीएफ पेपर डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
____________________________________
CscPortal | CSC | Navodaya vidyalaya | Csc Portal | JNV | CscPortal.xyz | JNV Class 6 | SarkariYojana
____________________________________
0 Comments