How to Create Blog and Website | ब्लॉग व वेबसाइट कैसे बनाए
Blog Kaise Banaye 2 Min Me 1 Tarike se | आपने सुना होगा कि इंटरनेट से पैसा कमाया जाता है, जिसमें एक कमाई का जरिया ब्लॉग भी है जिसमें आप आसानी से हजारों, लाखो कमा सकते हैं
हेल्लो दोस्तो,
मै जीशान आपका स्वागत करता हूं अपने Blog - www.cscportal.xyz में और हम आज ब्लॉग बनाने का तरीका बताऊंगा की 2020 में नए वर्ष में नए ब्लॉग कैसे बनाते है, यह जानकारी मै शेयर करने वाला हूं तो ब्लॉग को ध्यान से पूरा जरूर पढ़े।
(दोस्तो पुराने वेबसाइट पर पुराने पोस्ट व पुराने जमाने के तरह बताया गया है, अब नए जमाने में जिसमें अब कई नए फीचर आ गए है। दोस्तो इस ब्लॉग को ध्यान से पढे.)
ब्लॉग और वेबसाइट में अंतर क्या है। What is Difference Blog And Website
Website | वेबसाइट - दोस्तो वेबसाइट जो है वो प्रॉपर किसी एक कम्पनी, ऑर्गनाइजेशन व किसी एक क्षेत्र के लिए है, जिसमें एक साधारण डाटा प्रदर्शित होती है और डाटा इकठ्ठा की जाती है, जिसका मुुख्यतः किसी एक क्षेत्र में उपयोग होता है। जिसको बनवाने या बनाने में ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है।
Blog | ब्लॉग - दोस्तो ब्लॉग बिल्कुल वेबसाइट कि तरह ही होता है लेकिन ब्लॉग को आप आसानी से कस्टेमइज कर सकते है और अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते है। और इसको आप फ्री में भी बना सकते है। इसमें आप अनेक प्रकार के लेख, जानकारी, इत्यादि लिख सकते है।
"हमारा आज का टॉपिक ब्लॉग (Blog) है तो हम ब्लॉग बनने पर ही चर्चा करेंगे और आपके बीच जानकारी शेयर करेंगे।"
How to Create Free Blog | फ्री में ब्लॉग कैसे बनाए | Blog Kaise Banaye 2 Min Me 1 Tarike se |
Free में ब्लॉग बनाने के लिए इंटरनेट की दुनिया में अनेक प्रकार के प्लेटफॉर्म है जिससे अच्छी कमाई (Earning) होती हैं, जिसमें सबसे टॉप लेवल की दो प्लेटफॉर्म (Blog website) है। और यह बिल्कुल फ्री वेबसाइट है।
1= Blogger2= WordPress
दोस्तो अगर आप पहली बार ब्लॉग बनाना चाहते या बना रहे है तो मै आपको Blogger वेबसाइट पर बनाने का सुझाव दूंगा क्यों इसमें आपको सीधे तरीके से ऑप्शन दिया है और आप आसानी से सीख सकते अर्थात बना सकते है।
ब्लॉग कैसे बनाए New Updates 2020 | Blog Kaise Banaye 2 Min Me 1 Tarike se
ब्लॉग बनने के लिए निम्नलिखित चरण / Step दिए गए है, जिससे आप आसानी से 2 मिनट में ब्लॉग बना सकते। तो चलिए चरण को शुरू किया जाय !!!
Step -1:
सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल / कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र ओपन करके उसमे सर्च इंजन जैसे - Google, Yahoo, Bing, को ओपन कर ले।।
Step -2:
ब्राउज़र ओपन करने के बाद आप सर्च इंजन में टाइप करे Blogger सर्च करे ।
(वैसे तो ब्लॉग बनने के कई वेबसाइट है लेकिन दोस्तो blogger हम इसलिए बता रहे है कि क्योंकि नए ब्लॉगर के लिए इसमें आसानी से ऑप्शन मिल जाते और नए है तो आसानी से सीख/ बना सकते
हैं।)
Step -3:
जब ब्लॉगर सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का सर्च इंजन में प्रदर्शित होगी, जो आप नीचे फोटो में देख सकते है।
ऊपर दिए गए इमेज को ध्यान से देख लिए हो तो आपको समझ में आ गया होगा।
Step -4:
दोस्तो blogger के site को वेरिफाई कर लिए हो की यही वेबसाइट है कि कोई और इसके बाद आप ब्लॉगर के वेबसाइट www.Blogger.Com को ओपन करेंगे,
ओपन होने के बाद आपके सामने नीचे दिए गए फोटो जैसे प्रदर्शित होगी। जिसे देख सकते है।
दिए गए इमेज में दिखाए गए वेबसाइट ऑफिशियल है इसलिए हमेशा www.Blogger.Com वाली वेबसाइट ही ओपन करे।
Step -5:
वेबसाइट खुलते ही आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे,
1- Create New Blog2- Log in
Create का ऑप्शन सेंटर/ बीच में आएगा, जिसपे केवल नया ब्लॉग बनाने वाले ही क्लिक करेंगे। जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है
Log in Option उनके लिए है, जो पहले से ब्लॉग बना चुके है।
Step -6:
Create Option पर क्लिक करने के बाद तुरन्त आपसे आपका ईमेल और मांगा जाएगा। जैसा कि फोटो में दिखाया गया है
Step -7:
Email लिखने के बाद आपसे आपका पासवर्ड लिखने के लिए प्रदर्शित होगा।।
(दोस्तो एक बात से अस्वस्थ कर दू की आपके ईमेल और पासवर्ड 100% सुरक्षित है। क्योंकि यह गूगल का ही एक भाग है।)
पासवर्ड लिखने के लिए नीचे दिए गए फोटो में दिखाया गया है।
Step -8:
जब उपरोक्त क्रिया कर लिए है तो आप ब्लॉग बनाने के अंतिम चरण पर पहुंच गए है, जैसे आप ईमेल और पासवर्ड प्रक्रिया पूर्ण कर लिए है तो जैसे ही आप सबमिट करेंगे तो आगे आपसे ब्लॉग का Tital और Blog Link (जैसे MultiTech20.blogspot.com)
Website Link Choose करेंगे, चुनने के बाद आप जैसे सबमिट करेंगे तो आपका ब्लॉग बन जाएगा। जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है।
Step -9:
आपका ब्लॉग तैयार हो चुका है दोस्तो आप देख सकते हैं, ब्लॉग का Preview देखने के लिए ऊपर साइड में Blog View पर क्लिक करके आप अपने बनाए हुआ ब्लॉग व ब्लॉग वेबसाइट को देख सकते है।
जैसा भी नीचे दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं।
Blog बनाने से पहले क्या करे | क्या न करें
ब्लॉगर को ये चीजें भूल कर कभी भी नहीं करनी चाहिए।
ब्लॉग बनाना तो आसान है लेकिन बिना कुछ सोचे समझे व बिना कुछ जाने कभी भी ब्लॉग नहीं बनाना चाहिए।
एक Succuse Blogger बनने के लिए आपको या ब्लॉग बनाने वाले को कुछ समय का धैर्य रखना पड़ेगा। तभी एक Succuse ब्लॉगर बन सकते है।
शुरुआती ब्लॉगर को हमेशा निम्न बिंदु पर ध्यान देना चाहिए।
✓ ब्लॉग के Link / Code से छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए।✓ अपने ब्लॉग पोस्ट में कभी भी High Quality फोटो का उपयोग नहीं करना चाहिए।✓ अपने आर्टिकल लेख / पोस्ट को कम से कम 2000 शब्द से कम न लिखे।ब्लॉगर अपने ब्लॉग बनने से पहले ये जरूर करे✓ अपने ब्लॉग का नाम सोच समझ कर एवम् ब्लॉग सम्बन्धित रखे।✓ अपने ब्लॉग की Tagline भी सोच समझ कर लिखे।✓ अपना ब्लॉग बनाने से पहले अपने Contact जैसे ईमेल फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल नेटवर्किंग साइट पर अकाउंट बना लेना चाहिए।✓ हमेशा ब्लॉग सम्बन्धित ही ईमेल का प्रयोग करे जिससे गूगल को आपके Blog का Owner होने पता चल सके।✓ ब्लॉग बनाने से पहले या तुरंत बाद में अपने blog के अनुसार Theme | Template चुन लेना चाहिए।✓ अपने चुने हुए Theme | Template को चेक कर लेना चाहिए कि SEO Friendly | Mobile Responsive | Mobile Friendly हो।✓ ब्लॉगर को अपना पहला ब्लॉग हमेशा Blogger वेबसाइट पर ही ब्लॉग बनना चाहिए। क्योंकि यह सरल व सीधा है जिसमें आसानी से Customize | Edit | Blog Post कर सकते हैं।
0 Comments